वृक्षारोपण महारैली का आयोजन

ग्राम हिरनोदा में 12 अगस्त 2019 को गाँव के युवाओं ने पर्यावरण को बचाने की पहल के तहत गांव में वृक्षारोपण महारैली का आयोजन किया गया इसमें गाँव के सभी युवाओ से लेकर बच्चे ,बुजुर्गों तक ने भाग लिया व रैली को सफल बनाया । इस वृक्षारोपण महारैली में लगभग 150 पौधों का रोपण किया गया  व 300 पौधे ग्रामीणों को निःशुल्क वितरण किये गए । वृक्षारोपण महारैली में भाग लिए सभी लोगो को पर्यावरण मे पेड़ पौधों के महत्व की जानकारी दी गई । 50 पौधों के चारों तरफ जाली की व्यवस्था की गई ताकि पौधे पशुओं से सुरक्षित रहे इसके साथ ही पौधों को समय-समय पर पानी देने की भी व्यवस्था की गई ।

 

  वृक्षारोपण महारैली के कुछ पल    

 

  • HIRNODA TREE PLANTATION (1)
    वृक्षारोपण महारैली का आयोजन

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *